विपक्षी की बदनीयती को समझे अमेठी की जनता : प्रियंका

अमेठी : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज अपने भाई पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी की जनता को आगाह किया कि वह विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की बदनीयती को समझे और बहुत सोच-विचार कर मतदान करे. प्रियंका ने अमेठी में 130 किलोमीटर के मैराथन रोडशो और जनसम्पर्क अभियान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 1:51 PM

अमेठी : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज अपने भाई पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी की जनता को आगाह किया कि वह विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की बदनीयती को समझे और बहुत सोच-विचार कर मतदान करे.

प्रियंका ने अमेठी में 130 किलोमीटर के मैराथन रोडशो और जनसम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि विपक्षी दलों के प्रत्याशी तरह-तरह के प्रचार कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अमेठी में विकास कार्य नहीं हुआ. जनता जानती है कि राहुल ने क्षेत्र के लिये क्या किया.

उन्होंने कहा आप सब समझते हैं कि राहुल जी ने अमेठी के विकास के लिये क्या किया. दूसरे दलों के प्रत्याशियों का ना तो आपसे कोई रिश्ता है और ना ही उन्होंने आपके लिये कुछ किया है. उनकी नीयत को समझिये. वे यहां सिर्फ इसलिये आते हैं क्योंकि यह राहुल जी का क्षेत्र है. प्रियंका ने अपने सफर के दौरान हरखपुर गांव में सड़क के किनारे खडे आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं से कार रुकवाकर मुलाकात की.

रोडशो के दौरान खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों ने टूटी सड़कों और बिजली की जबर्दस्त किल्लत की शिकायत की. इस पर कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने समस्या निवारण का आश्वासन दिया. प्रियंका ने अपने रोडशो और जनसम्पर्क की शुरुआत मुंशीगंज से की. इस दौरान वह 50 स्थानों पर नुक्कड सभाएं करेंगी. इसके अलावा वह अम्मरपुर गांव में राजीव गांधी महिला विकास परियोजना से जुडी महिलाओं से मुलाकात करेंगी. साथ ही चिचकापुर में आल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन द्वारा आयोजित चौपाल में भी हिस्सा लेंगी.

Next Article

Exit mobile version