राजकोट : गुजरात के राजकोट में एक बेटे द्वारा अपनी मां को छत से फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजकोट के वीके मेडिकल फार्मेसी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर संदीप नथवानी पर आरोप लगा है कि उसने अपनी बीमार मां जयश्री बेन नथवानी को घर के चौथे माले से नीचे फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. जयश्री बेन ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थी और उनके इलाज व उनकी सेवा से संदीप नथवानी कथित रूप से परेशान हो गया था. इस संबंध में राजकोट के जोन – 2 के डीसीपी ने मीडिया से कहा है कि संदीप नथवानी असिस्टेंट प्रोफेसर है और उस पर अपार्टमेंट की छत पर नीचे अपनी मां को फेंकने का आरोप है, हम सीसीटीवी फुटेज को वेरीफाइ कर रहे हैं, हम उसे अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर एक बार गिरफ्तार करेंगे.
दरअसल, जयश्री बेन नथवानी की मौत के बाद यह माना जा रहा था कि अपार्टमेंट की छत पर से कूदकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. लेकिन, बाद में पुलिस को इस मामले में एक गुप्त पत्र मिला, जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू की गयी. इस संबंध में की गयी जांच में अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार संदीप अपनी मां जयश्री को लेकर छत पर जाते हुए दिखता है, लेकिन जब वह छत से वापस लौट कर आ रहा होता है, तो अकेला दिखता है. इसके बाद दोनों का कोई वीडिया फुटेज नहीं दिख रहा है. इससे यह शक गहरा हुआ है कि संदीप ने अपनी मां को छत से नीचे फेंक दिया और फिर ऊपर से नीचे अकेले आ गया.