नयी दिल्ली:भाजपा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज अहमदाबाद में मतदान करने के बाद अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ को दिखाते हुए मीडिया से बात करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है.भाजपा प्रवक्ता जे पी नड्डा ने यहां कहा, ‘‘जहां तक मोदी का सवाल है, उनका आचरण चुनाव आचार संहिता की सीमाओं के भीतर है.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी को मिल रहे भारी समर्थन से कांग्रेस में बौखलाहट है और इसीलिए हर बात में वह कोई पेच निकालने का प्रयास करती है.
नड्डा ने कहा, ‘‘ऐसे बयान देना कांग्रेस का धर्म बन गया है. वह उन ज्वलंत मुद्दों का सामना करने के लिए तैयार नहीं है जिनसे जनता पेरशान है. इसकी बजाय वह इन विषयों से जनता का ध्यान बंटाने का असफल प्रयास कर रही है.’’ मोदी को लेकर आज उस समय विवाद खडा हो गया जब उन्होंने मतदान करने के बाद अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न ‘‘कमल’’ दिखाया और संवाददाताओं को संबोधित किया. इस कदम के विरोध में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
मोदी को मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पार्टी के चुनाव चिह्न ‘‘कमल’’ की प्रतिकृति दिखाते देखा गया. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि मतदान करके बाहर आने के बाद मोदी भाजपा तथा अपने लिए प्रचार करने के अंदाज में भाषण दे रहे थे. वह लोगों को पार्टी का चुनाव चिन्ह दिखा रहे थे और अपना वोट डालने का संदेश देने के लिए स्याही के निशान वाली उंगली दिखा रहे थे.