भारत की प्रगति का कार्य जारी, अभी सफर लंबा:मनमोहन

नयी दिल्ली : योजना आयोग में अपने विदाई संबोधन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति का कार्य जारी है और इस दिशा में अभी काफी लंबा रास्ता तय किया जाना बाकी है. मनमोहन सिंह ने योजना आयोग के सदस्यों के साथ अपनी आखिरी बैठक में कहा, ‘‘भारत की विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 2:59 PM

नयी दिल्ली : योजना आयोग में अपने विदाई संबोधन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति का कार्य जारी है और इस दिशा में अभी काफी लंबा रास्ता तय किया जाना बाकी है. मनमोहन सिंह ने योजना आयोग के सदस्यों के साथ अपनी आखिरी बैठक में कहा, ‘‘भारत की विकास की कहानी का कार्य प्रगति पर है. लेकिन इस दिशा में अभी काफी लंबा रास्ता तय किया जाना बाकी है.’’ सिंह आयोग के अध्यक्ष हैं.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योजना आयोग को वैश्वीकरण के नये दौर में अपने को सार्थक बनाये रखने के लिये नये रुप में ढालना चाहिये. प्रधानमंत्री ने आयोग के साथ अपने लंबे जुडाव को याद करते हुये कहा, ‘अर्थव्यवस्था लगातार अधिक खुली और उदारीकृत हो रही है तथा बाजार तंत्र पर निर्भरता उत्तरोतर बढ रही है, ऐसे में योजना आयोग सोचना होगा कि इस नई दुनिया में उसकी भूमिका क्या होनी चाहिये.’

Next Article

Exit mobile version