25 मिनट तक सात शेरों के बीच बाड़े में मौजूद रहा युवक
आप शेरों के बीच कितना देर जिंदा रह सकते हैं. शायद आप शेर जैसे हिंसक प्राणी से दूर ही रहना चाहते होंगे. इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय ( चिड़ियाघर) में गुरूवार विक्षिप्त युवक 25 मिनट तक शेर के बीच बाड़े में मौजूद रहा. पहले उसने 4 फीट की रेलिंग पार की.युवक के सनकपन का […]
आप शेरों के बीच कितना देर जिंदा रह सकते हैं. शायद आप शेर जैसे हिंसक प्राणी से दूर ही रहना चाहते होंगे. इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय ( चिड़ियाघर) में गुरूवार विक्षिप्त युवक 25 मिनट तक शेर के बीच बाड़े में मौजूद रहा. पहले उसने 4 फीट की रेलिंग पार की.युवक के सनकपन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह सात फीट की जाली पर चढ़ा और 18 फीट नीचे बाड़े में कूदकर वहां लगे मचान पर चढ़ गया. दर्शक उसे चिड़ियाघर का कर्मचारी समझ रहे थे लेकिन वह भागने की बजाय वहीं अड़ा रहा.
युवक कैलाश (25) के पास पत्थर, पटाखे और शराब की बोतल भी थी. वह मचान से पत्थर फेंककर शेरों को आवाज लगाने लगा. चिड़ियाघर कर्मचारियों को माजरा समझ आया, तो उन्होंने तुरंत पिंजरे का दरवाजा खोल शेरों को भीतर करना शुरू किया. इस दौरान एक टीम ने शेरों को डराने के लिए बंदूक तैयार की. सारे शेरों के पिंजरे में चले जाने के बाद कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर पीटा और संयोगितागंज पुलिस के हवाले किया. हालांकि उसे काबू करने में भी खासी मशक्कत करना पड़ी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक कह रहा था कि शेर जंगल में काम करने वाले इंसानों को मार देते हैं, इसलिए मैं उसे मारने आया हूं. साई बाबा मेरे सपने में आए थे. उन्होंने मुझसे ऐसा करने के लिए कहा है. मैं उनका आशीर्वाद लेकर आया हूं. मुझे कुछ नहीं होगा.