तिवारी ने गडकरी से मांगी बिना शर्त माफी
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ आदर्श सोसायटी घोटाले के संदर्भ में लगाए गए आरोपों के लिए उनसे ‘‘बिना शर्त माफी’’ मांगी है. भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तिवारी ने अदालत में दिए लिखित बयान में गडकरी पर लगाए गए गलत आरोपों के […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ आदर्श सोसायटी घोटाले के संदर्भ में लगाए गए आरोपों के लिए उनसे ‘‘बिना शर्त माफी’’ मांगी है.
भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तिवारी ने अदालत में दिए लिखित बयान में गडकरी पर लगाए गए गलत आरोपों के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि भविष्य में वह आदर्श सोसायटी को लेकर उनके बारे में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे जिनसे उनकी बदनामी हो. तिवारी ने कांग्रेस प्रवक्ता के रुप में 10 नवंबर, 2010 को संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि गडकरी का आदर्श सोसायटी में बेनामी फ्लैट है. गडकरी ने इस आरोप का खंडन करते हुए तिवारी से क्षमा मांगने को कहा था लेकिन ऐसा नहीं करने पर उन्होंने आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया.
तिवारी ने मुंबई की अतिरिक्त चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दिए लिखित बयान में कहा कि आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट देखने के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि ‘‘इस घोटाले में आपका किसी तरह का कोई लेना देना नहीं था.’’ उन्होंने स्वीकार किया कि 10 नवंबर, 2010 को उन्होंने जो बयान दिया था वह सही तथ्यों पर आधारित नहीं था. गडकरी ने तिवारी की ‘‘बिना शर्त माफी’’ के बाद अदालत से कांग्रेस नेता के खिलाफ अपनी याचिका वापस ले ली है.