8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2जी घोटाला: ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने का फैसला दो मई को

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोई तथा 17 अन्य के खिलाफ 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के आदेश पर 2 मई को फैसला सुनायेगा. विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी ने ईडी की […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोई तथा 17 अन्य के खिलाफ 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के आदेश पर 2 मई को फैसला सुनायेगा.

विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी ने ईडी की दलील्लें सुनने के बाद इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा. एजेंसी का कहा है कि आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया मनी लांड्रिंग का मामला बनता है. इनमें 10 लोगों के अलावा 9 कंपनियां शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने अदालत को बताया कि इस मामले में उनकी जांच 2जी घोटाले से निकलकर आई है और आरोपी व्यक्तियोंने साजिश कर के मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों को तोडा है.

वकील ने दावा किया कि द्रमुक द्वारा संचालित टीवी चैनल कलेंगनर टीवी को किया गया 200 करोड रुपये का भुगतान जायज नहीं था. कथित रूप से यह धन उस टीवी के परिचालन के लिए दिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि यह डीबी समूह की कंपनियोंको दिए गए दूरसंचार लाइसेंसों के एवज में रिश्वत था. राजा की भूमिका के बारे में ईडी ने कहा कि दूरसंचार मंत्री के रुप में लाइसेंसों के आवंटन में उनकी प्रमुख भूमिका थी और उन्होंने मनी लांड्रिंग के अपराध मंे मदद दी.

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि द्रमुक प्रमुख एम करणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल के पास कलेंगनर टीवी के 60 फीसदी शेयर हैं, जबकि सह आरोपियों कनिमोझी व शरद कुमार के पास 20-20 फीसदी शेयर हैं. अम्माल का नाम भी आरोपपत्र में अभियुक्त के रूप में है.

ईडी ने कहा है कि कलेंगनर टीवी से धन डायनामिक्स रीयल्टी के पास धन वापस जाने का भी सबूत है और यह सिनेयुग फिल्म्स प्राइवेट लि. व कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स के पास होते हुए वापस गया. इसमें कहा गया है कि आरोपियांे ने यह दिखाने का प्रयास किया कि यह लेनदेन वैध था, लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि धन को वापस उस समय भेजा गया जबकि राजा को सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पूछताछ के लिए तलब किया. ईडी ने कहा कि जब यह चर्चा होने लगी कि राजा को गिरफ्तार किया जाएगा तो पैसे को उलटा वापस भेजा जाने लगा.

ईडी ने कहा, यदि राजा को सीबीआई तलब नहीं करती, तो यह पैसा कभी वापस नहीं आता. निदेशालय ने कहा कि मामले में जांच अभी भी जारी है.प्रवर्तन निदेशालय ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में मनी लांड्रिंग पर आरोपपत्र 25 अप्रैल को दायर किया था. राजा, कनिमोझी, अम्माल के अलावा ईडी ने इस मामले में स्वान टेलीकाम के प्रवर्तकों शाहिद बलवा व विनोद गोयनका को भी आरोपी बनाया है.

कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स के आसिफ बलवा तथा राजीव अग्रवाल, बालीवुड के निर्माता करीम मोरानी, पी अमीरतम और कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने एसटीपीएल, कुसेगांव रीयल्टी (पूर्व में कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स), सिनेयुग मीडिया एंड एंटरटेनमंेट (पूर्व में सिनेयुग फिल्म्स), कलेंगनर टीवी, डायनामिक्स रीयल्टी, एवरस्माइल कंस्ट्रक्शन कंपनी, कॉनवुड कंस्ट्रक्शंस एंड डेवलपर्स, डीबी रीयल्टी तथा निहार कंस्ट्रक्शंस को भी आरोपी बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें