13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकवादियों ने किया IED ब्‍लास्‍ट, 4 पुलिसकर्मी शहीद

सोपोर: जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शनिवार सुबह आईईडी धमाका हुआ जिसमें चार पुलिसकर्मियों मारे गये. गोल मार्केट सोपोर में एक दुकान के पास आईईडी बिछायी गयी थी. आईजी कश्मीर मुनीर खान ने जानकारी दी कि सोपोर में शनिवार सुबह आईईडी विस्फोट में चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी जिनमें से तीन […]

सोपोर: जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शनिवार सुबह आईईडी धमाका हुआ जिसमें चार पुलिसकर्मियों मारे गये. गोल मार्केट सोपोर में एक दुकान के पास आईईडी बिछायी गयी थी. आईजी कश्मीर मुनीर खान ने जानकारी दी कि सोपोर में शनिवार सुबह आईईडी विस्फोट में चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी जिनमें से तीन की पहचान डोडा के एएसआई इरशाद अहमद, कुपवाड़ा के मोहम्मद अमीन और सोपोर के गुलाम नबी के रूप में हुई है.

अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने बारामुला जिले के सोपोर में छोटा बाजार और बडा बाजार के बीच एक गली में एक दुकान के पास आईईडी लगाया था और पुलिसकर्मियों के वहां पहुंचने के साथ ही उसमें विस्फोट कर दिया. इस धमाके में दो पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

महबूबा ने शोक जताया

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में एक आईईडी विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर से दुखी हैं. महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, सोपोर में आईईडी विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने से दुखी हूं. उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी तरफ से गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, सोपोर से आयी खबर से बहुत दुखी हूं. ईश्वर तैनाती के दौरान शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार बहादुर कर्मियों की आत्मा को शांति दे। उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में आतंकियों द्वारा लगाये गये एक आईईडी में हुए विस्फोट में चार पुलिसकर्मी उस वक्त शहीद हो गए जब वे वहां वहां गश्त कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें