राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस को वेंकैया नायडू ने सुमित्रा महाजन के पास भेजा

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्यसभा में पेश किये गये विशेषाधिकार हनन के नोटिस को सभापति एम वेंकैया नायडू ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पास विचारार्थ भेज दिया है. राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, नायडू ने भाजपा सदस्य भूपेंद्र यादव के राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस को आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 4:26 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्यसभा में पेश किये गये विशेषाधिकार हनन के नोटिस को सभापति एम वेंकैया नायडू ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पास विचारार्थ भेज दिया है. राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, नायडू ने भाजपा सदस्य भूपेंद्र यादव के राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस को आगे विचार के लिए महाजन के पास भेजा है. नायडू ने नोटिस में आधार बनाये गये राहुल के एक ट्वीट को प्रथमदृष्टया विशेषाधिकार हनन के मामले के दायरे में मानते हुए आगे की कार्रवार्इ के लिए लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजा है.

इसे भी पढ़ेंः राहुल ने ट्वीट पर बिगाड़ा जेटली का नाम, संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बारे में एक ट्वीट किया था, जिसे यादव ने अपमानजनक बताते हुए बीते 28 दिसंबर को राज्यसभा में गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया था. शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में यह मुद्दा उठा भी था. यादव ने सदन में कार्यवाही के दौरान सदस्यों के आचरण और प्रक्रिया संबंधी के नियम 187 के तहत इस मुद्दे पर विशेषाधिकार का मामला उठाया था.

यादव ने नोटिस में कहा कि 28 दिसंबर को किया गया राहुल गांधी का ट्वीट बेहद अपमानजनक है और इसमें राज्यसभा की कार्यवाही को लेकर जानबूझकर भ्रम भी पैदा किया गया है. यादव ने राहुल गांधी के ट्वीट में राज्यसभा में नेता सदन जेटली के सदन में 27 दिसंबर को दिये एक बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. जेटली ने उक्त बयान प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में की गयी कथित टिप्पणी को लेकर सदन में व्याप्त गतिरोध को दूर करने के लिये दिया था.

Next Article

Exit mobile version