अगर ट्रेन हुई देर तो SMS से मिलेगी जानकारी
भारतीय रेलवे के लेटलतीफी से आप परेशान रहते हैं तो आपके लिए एक सूचना है. आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रेन देर से पहुंचने की शिकायत को देखते हुए रेलवे यात्रियों के सामने अपनी छवि सुधारनी चाहती है. अब अगर ट्रेन देर होती है तो रेलवे यात्रियों को मैसेज भेजेगी.रेलवे ट्रेन लेट होने की जानकारी […]
भारतीय रेलवे के लेटलतीफी से आप परेशान रहते हैं तो आपके लिए एक सूचना है. आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रेन देर से पहुंचने की शिकायत को देखते हुए रेलवे यात्रियों के सामने अपनी छवि सुधारनी चाहती है. अब अगर ट्रेन देर होती है तो रेलवे यात्रियों को मैसेज भेजेगी.रेलवे ट्रेन लेट होने की जानकारी आपको खुद देगी. पहले ये सुविधा कई ट्रेनों के लिए थी लेकिन भारतीय रेलवे ने अब ये सुविधा 1,373 ट्रेनों के लिए शुरू कर दी है. ट्रेन लेट होन पर एसएमएस के जरिए सूचना देने की सुविधा दूरंतो, गरीबरथ, सुविधा, हमसफर समेत कई सुपरफास्ट और प्रीमियम ट्रेनों के लिए शुरू की गयी थी. इससे पहले इस सेवा की शुरूआत 4 नवंबर को की गयी थी, लेकिन यह सुविधा सिर्फ कुछ ट्रेनों तक ही सीमित थी.
पहले प्रमियिम ट्रेनों में दी जाती थी यह सुविधा
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पहले ये सुविधा सिर्फ राजधानी, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में ही दी जाती थी. लेकिन अब ये सुविधा 1,373 से भी ज्यादा ट्रेनों में दी जाएगी. कोई ट्रेन शुरू होने के बाद एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो इस बारे में उस ट्रेन के यात्रियों को एसएमएस के जरिए सूचना दी जाएगी. अगर इस सुविधा का लाभ किसी व्यक्ति को उठाना है तो उसे रिजर्वेशन पर्ची पर अपना नंबर लिखना होगा.
जानिये क्या है सुविधा
यह एसएमएस केवल उन यात्रियों को भेजा जाता था, जो मूल स्टेशन (ट्रेन के शुरू होने के स्टेशन) से अपनी यात्रा की शुरुआत करते थे. अब ट्रेन के रूट के किसी भी स्टेशन से सवार होने वाले सभी यात्रियों को यह सेवा मिलेगी. इस सेवा को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) ने विकसित किया है, जो रेलवे की सूचना प्रौद्योगिकी इकाई है. इस एसएमएस सेवा को यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा माना जा रहा है.