मुंबई : कंजुममार्ग के सिनेविस्ता स्टूडियो में लगी आग, 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
मुंबई : मुंबई में आग लगने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला कंजुममार्ग स्थित सिनेविस्ता स्टूडियो की है. शनिवार रात अचानक स्टूडियो में आग लग गयी. हालांकि हादसे की खबर मिलने के तुरंत बाद मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंच गयी और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गयी. […]
मुंबई : मुंबई में आग लगने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला कंजुममार्ग स्थित सिनेविस्ता स्टूडियो की है. शनिवार रात अचानक स्टूडियो में आग लग गयी. हालांकि हादसे की खबर मिलने के तुरंत बाद मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंच गयी और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गयी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिश च रही थी.
मुंबई में आग लगने की यह तीसरी खबर है. इससे पहले 29 दिसंबर को कमला मिल्स कम्पाउंड के एक पब में आग लगी थी, जहां 14 लोगों की झुलसने से मौत हो गयी थी. इसके बाद 4 जनवरी को मुंबई के उपनगर मरोल में एक आवासीय इमारत की ऊपरी मंजिल पर तड़के आग लगने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
Fire fighting operations underway in Kanjurmarg's Cinevista studio. 7 fire tenders at the spot. #Mumbai pic.twitter.com/mg5hcQntB0
— ANI (@ANI) January 6, 2018
#WATCH: Fire broke out in #Mumbai's Cinevista studio in Kanjurmarg. 7 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/MV6OZz2YSH
— ANI (@ANI) January 6, 2018