25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली जाने वालों सावधान! आसमान पर लगा ‘बैन’

नयी दिल्ली : एक सप्ताह बाद यदि आप दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जायें. पहले अपनी फ्लाईट की टाईमिंग चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप दिल्ली जाने के लिए घर से एयरपोर्ट पहुंच जायें और आपकी फ्लाईट टेकऑफ ही न करे. आपकी फ्लाईट कैंसिल भी हो सकती […]

नयी दिल्ली : एक सप्ताह बाद यदि आप दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जायें. पहले अपनी फ्लाईट की टाईमिंग चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप दिल्ली जाने के लिए घर से एयरपोर्ट पहुंच जायें और आपकी फ्लाईट टेकऑफ ही न करे. आपकी फ्लाईट कैंसिल भी हो सकती है, क्योंकि गणतंत्र दिवस(26जनवरी) की परेड की तैयारियों के मद्देनजर दिल्लीके आसमान पर ‘बैन’ लगने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :धीरे-धीरे रास्ते पर आ रहा पाकिस्तान, हाफिज और मसूद के संगठनों को धन देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

एक सप्ताह तक रोजाना दो घंटे तक दिल्ली का आसमान विमानों के लिए प्रतिबंधित होने के कारण करीब एक हजार उड़ानें रद्द की जायेंगी या उनका समय बदला जायेगा. हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा है कि इंदिरा गांधी हवाई अड्डा आने वाली और यहां से जाने वाली उड़ानें इससे प्रभावित होंगी. करीब 500 घरेलू उड़ानें रद्द की जायेंगी, कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की समयसारिणी में बदलाव किया जायेगा.

सूत्रों के अनुसार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार, 18 से 26 जनवरी तक 10:35 बजे से 12:15 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर कोई भी विमान उतर नहीं सकेगा. न ही वहां से उड़ान भर सकेगा.

इसे भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना में 4 नेशनल वेटलिफ्टर की मौत, वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव समेत 2 की हालत गंभीर

अधिकारी ने कहा कि इससे रोजाना औसतन 100 उड़ानें प्रभावित होंगी. 40 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को इस समय से पहले या इसके बाद में व्यवस्थित किया जायेगा. शेष 60 में से भी कुछ उड़ानों को समय देने की कोशिश की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें