पार्टी करने गये इंजीनियरिंग के चार छात्र की नहर में डूबकर मौत, शव बरामद
इलुरू : दिल दहला देने वाली एक घटना में पश्चिम गोदावरी जिले के इलुरू में इंजीनियरिंग के चार छात्रों की मौत सिंचाई टैंक (नहर) में डूबकर मौत हो गयी. इन चारों छात्रों की लाश बरामद हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग के यह चारों छात्र यहां पार्टी मनाने आये थे और नहाने के […]
इलुरू : दिल दहला देने वाली एक घटना में पश्चिम गोदावरी जिले के इलुरू में इंजीनियरिंग के चार छात्रों की मौत सिंचाई टैंक (नहर) में डूबकर मौत हो गयी. इन चारों छात्रों की लाश बरामद हो गयी है.
Andhra Pradesh: 4 engineering students, who went to party, drowned in an irrigation tank in West Godavari's Eluru. All the bodies have been recovered. (7.01.2018) pic.twitter.com/PQvTJgmpQ3
— ANI (@ANI) January 8, 2018
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग के यह चारों छात्र यहां पार्टी मनाने आये थे और नहाने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गये. घटना कल की है. दुर्घटना का शिकार हुए चारों छात्र 20-22 साल के थे. मारे गये स्टूडेंट्स के नाम हैं गुमी विजयशंकर (22) कालिंदिनी हरिकृष्णराजू (22), अंकाला साईकिरण परशुराम(22) और कोटा साईं (20) साल.
चारों छात्र रामचंद्र इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे, वे शनिवार को कक्षाएं छोड़कर यहां पहुंचे थे. वे वैटलुरू के इस नहर में नहा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ. घर वालों ने उनकी तलाश तब शुरू की जब वे देर रात तक घर नहीं पहुंचे.