NRI से मिलने बहरीन पहुंचे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, BJP ने उड़ाया मजाक

नयी दिल्ली : कांग्रेस की कमान संभालने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर गये राहुल गांधी पर भाजपा ने तंज कसा है. राहुल गांधी के बहरीन दौरे पर भाजपा ने कहा है कि राहुल पीएम नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं. राहुल रविवार को बहरीन की यात्रा पर रवाना हुए. कांग्रेस अध्यक्ष बनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 12:39 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस की कमान संभालने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर गये राहुल गांधी पर भाजपा ने तंज कसा है. राहुल गांधी के बहरीन दौरे पर भाजपा ने कहा है कि राहुल पीएम नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं. राहुल रविवार को बहरीन की यात्रा पर रवाना हुए. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है.

इस दौरान वह अनिवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इस खाड़ी देश के प्रधानमंत्री शहजादे सलमान बिन हमद अल-खलीफा से मुलाकात करेंगे. भाजपा प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने राहुल को निशाना साधते हुए कहा कि राहुल, पीएम नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं.

उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘राहुल PM नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं. मोदी जी की तरह, राहुल महाविद्यालय, मंदिरों और अब NRI के पास गये.’ "नकल" प्रशंसा का सबसे अच्छा रूप है, लेकिन यह सफलता नहीं देता है.लोग अक्सर नकल का आनंद लेते हैं लेकिन वास्तविक चीज के लिए सीटी बजाते है, वोट देते हैं. बेचारा राहुल गांधी.’

राहुल बहरीन के राजकीय अतिथि होंगे. उनके शाह हमद बिन इसा अल खलीफा से भी मुलाकात की संभावना है. कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गांधी ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन (जीओपीआईओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के विदाई सत्र में सोमवार को हिस्सा लेंगे. बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में 50 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.

राहुल आज भारतीय मूल के कारोबारियों से भी बातचीत करेंगे. राहुल ने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एक ट्वीट में कहा, अनिवासी भारतीय हमारी सौम्य ताकत के वास्तविक प्रतिनिधि एवं विश्व में हमारे देश के दूत होते हैं. बहरीन में अपने देशवासियों के साथ मुलाकात और उन्हें संबोधित करने को लेकर आशान्वित हूं. राहुल के नौ जनवरी को भारत लौटने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version