नयी दिल्ली,/पटना : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड व अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोलकाता जहां अपेक्षाकृत कम ठंड पड़ती है, वहां भी लोगों को कोहरे व जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान गिर कर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के कारण आज की सुबह सर्द रही. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से से दो डिग्री सेल्सियस कम है. दिल्ली में आज सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष नमी 97 प्रतिशत रही.
कोहरे के कारण उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण शहर के कई हिस्सों में दृश्यता प्रभावित हुई. सुबह साढ़े आठ बजे पालम में दृश्यता 400 मीटर जबकि सफदरजंग पर 800 मीटर दर्ज की गयी.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, उत्तर भारत की ओर जाने वाली 50 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि आठ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. रेलवे ने 18 अन्य ट्रेनें रद्द कर दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कल शहर में अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
कोलकाता, पटना, रांची में कैसा रहेगा हाल
याहू वेदर के अनुसार, सोमवार को दोपहर एक से दो बजे के बीच कोलकाता, पटना व रांची जैसे प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान दर्ज किया जायेगा. पटना में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा व न्यूनतम सात डिग्री तक जायेगा. वहीं, रांची में 21 डिग्री से आठ डिग्री के बीच रहेगा. कोलकाता में यह 22 डिग्री व नौ डिग्री रहेगा. यह पूर्व की अपेक्षा तापमान के ऊपर जाने का सूचक है. वहीं, एक-दो दिन बाद इन प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान बढ़ेगा. अगले एक-दो दिन में रांची में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास पहुंचने की उम्मीद है और फिर वह 11 डिग्री तक पहुंच जायेगा, जबकि पटना में मंगलवार को यह सात डिग्री रहने की ही संभावना है, जबकि बुधवार से शुक्रवार के बीच पटना का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री से आठ डिग्री के बीच रहेगा. रविवार को मकरसंक्रांति के दिन पटना का न्यूनतम तापमान 11 डि्ग्री तक पहुंच जायेगा.
कोलकाता का न्यूनतम तापमान गुरुवार तक नौ डिग्री के आसपास ही रहेगा, जबकि शुक्रवार को वह 12 डिग्री पहुंच जायेगा. वहीं, पूर्वी उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े शहर वाराणसी का न्यूनतम तापमान शनिवार तक आठ से नौ डिग्री के बीच रहेगा, लेकिन रविवार को वह 13 डिग्री तक पहुंच जायेगा. ध्यान रहे कि ठंड का सबसे ज्यादा असर न्यनूनतम तापमान में गिरावट से पड़ता है.