दिलीप कुमार का घर हथियाने की कोशिश, सीएम को खत लिखने के बाद हुई कार्रवाई

मुंबई : बॉलीवुड के महान कलाकार दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने बिल्डर समीर भोजवानी के खिलाफ कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने न सिर्फ केस दर्ज किया बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए बिल्डर के ऑफिर पर छापा मारा . सायरा बानो ने इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 5:56 PM

मुंबई : बॉलीवुड के महान कलाकार दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने बिल्डर समीर भोजवानी के खिलाफ कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने न सिर्फ केस दर्ज किया बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए बिल्डर के ऑफिर पर छापा मारा .

सायरा बानो ने इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के साथ- साथ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को चिट्ठी भी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने पूरे मामले का जिक्र करते हुए लिखा था कि समीर भोजवानी उनका मकान फरजी दस्तावेजों के दम पर हथियाना चाहता है. सायरा ने इसका भी जिक्र किया था कि वह खुद को राजनीतिक रूप से मजबूत बताता है और उन्हें घर खाली करने की धमकी दे रहा है.

पत्र भेजने के बाद पुलिस विभाग ने एक्शन लिया, इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने से ज्यादा का वक्त लग गया. मुंबई के बांद्रा इलाके के पाली हिल में दिलीप कुमार की तकरीबन 250 करोड़ की संपत्ति है जिसे डिवेलप करने के लिए उन्होंने प्रजीता डिवेलपर्स के साथ 2006 में करार किया था. समय पर काम नहीं शुरू हुआ तो दोनों ने करार रद्द कर दिया. बिल्डर ने इसे कोर्ट में चुनौती दी. मामला 11 साल तक चला और सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने दिलीप कुमार के पक्ष में फैसला सुना दिया.

Next Article

Exit mobile version