राज्यसभा में आप की दस्तक, निर्विरोध चुने गये तीनों उम्मीदवार, उठायेंगे दिल्ली के हक की आवाज

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को राज्यसभा के लिए आप के तीनों उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की जानकारी देते हुए दिल्ली के मुद्दों को उच्च सदन में मजबूती से उठाने की प्रतिबद्धता जतायी. आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि राज्यसभा में दिल्ली की तीन सीटों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 9:50 PM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को राज्यसभा के लिए आप के तीनों उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की जानकारी देते हुए दिल्ली के मुद्दों को उच्च सदन में मजबूती से उठाने की प्रतिबद्धता जतायी.

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि राज्यसभा में दिल्ली की तीन सीटों के लिए सिर्फ आप के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. कोई अन्य प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण राज्य निर्वाचन कार्यालय ने आप के तीनों उम्मीदवार संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया.

राय ने कहा कि निर्वाचन कार्यालय से तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध चुने जाने का प्रमाण पत्र मिल गया है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों के विश्वास की बदौलत राज्यसभा के लिए चुने गये पार्टी के तीनों नेता अब उच्च सदन में दिल्ली की आवाज मजबूती से उठायेंगे. इस दौरान संजय सिंह ने कहा, अब अगर दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार होगा, तो वे लोग इसके खिलाफ संसद में आवाज उठायेंगे. इसके अलावा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का मुद्दा भी अब प्रमुखता से उठेगा.

नवनिर्वाचित सांसद एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने संसद के उच्च सदन में देश और दिल्ली के जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने का अवसर देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version