पांच लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर 20 साल की युवती ने की आत्महत्या, लव जेहाद का एंगल
बेंगलुरू : चिकमंगलूर में एक 20 साल की लड़की धान्याश्री के आत्महत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पांच लोग उसे और उसकी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. लड़की ने आरोप लगाया है कि यह पांच लोग उसे यह कहकर प्रताड़ित करते […]
बेंगलुरू : चिकमंगलूर में एक 20 साल की लड़की धान्याश्री के आत्महत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पांच लोग उसे और उसकी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. लड़की ने आरोप लगाया है कि यह पांच लोग उसे यह कहकर प्रताड़ित करते थे कि किसी मुसलमान लड़के के साथ वह घूमती है. वे लोग इसे लव जेहाद के मामले में तब्दील करना चाह रहे थे.
'On 6 January a 20-year-old woman, Dhanya Shree, committed suicide. In her suicide note she wrote that a group of 5 harassed her and her mother by alleging that she goes out with a Muslim boy. 1 person arrested,' says SP Chikmagalur #Karnataka pic.twitter.com/AKYMMBM1U4
— ANI (@ANI) January 9, 2018
आरोपी पांच लोगों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है. पुलिस एसपी ने बताया कि छह जनवरी को उक्त लड़की ने सुसाइड कर लिया और पांच लोगों पर यह आरोप लगाया कि वे उसे और उसकी मां को परेशान करते थे. साथ ही उसपर यह आरोप लगाते थे कि उसका मुसलमान युवक के साथ संबंध है. आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बनता है.