भारत की पहली मुस्लिम महिला शिक्षक फातिमा शेख का आज जन्मदिन है. फातिमा शेख ने लड़कियों खासकर दलित और मुस्लिम समुदाय की लड़कियों को शिक्षित करने में सन् 1850 के दौर में अहम योगदान दिया था. हालांकि आज फातिमा शेख के कार्यों के बारे में बहुत जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इस बात से सभी वाकिफ हैं कि फातिमा शेख ने दलित महिलाओं को शिक्षित करने का प्रयास करने वाली सावित्री बाई फुले और महात्मा ज्योतिबा फुले के साथ काम किया था और उन्हें भरपूर सहयोग दिया था.
पहली बार व्यावहारिक नज़रिये से सभी संप्रदायों की महिलाओं को शिक्षा के ज़रिये ताकत देने की शुरुआत कराने वाली इन दो महिलाओं की चिर ऋणी हैं हम सभी पढी लिखी भारतीय महिलायें । सादर प्रणाम ।🌺 https://t.co/MMlnJwtslv
— Mrinal Pande (@MrinalPande1) January 9, 2018