26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू- कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को दो आतंकवादी मारे गये. सेना के एक अधिकारी ने कहा, अनंतनाग जिले में कोकेरनाग के लारनू इलाके में आतंकवाद रोधी अभियान में अभी तक दो आतंकवादी मारे गये हैं. उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ चल रही थी. […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को दो आतंकवादी मारे गये. सेना के एक अधिकारी ने कहा, अनंतनाग जिले में कोकेरनाग के लारनू इलाके में आतंकवाद रोधी अभियान में अभी तक दो आतंकवादी मारे गये हैं.

उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ चल रही थी. मृतक आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. जम्‍मू कश्‍मीर में एक बार फिर आतंकी गतिविधियां बढ़ गयी हैं. सेना पार से पाकिस्‍तानी सैनिकों की फायरिंग के बीच आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने का प्रयास किया जा रहा है. हाल ही में आतंकी हमलों में कई जवानों को जान गंवानी पड़ी.

आपको बता दें कि सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया है. श्रीनगर से सटे बड़गाम जिले के चाडूरा इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. आतंकी को मारने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबल जैसे ही उस घर के करीब पहुंचे, जहां आतंकी छिपे थे, तो वहां छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें