लोगों को सस्ती ”ओल्ड मॉन्क” रम पिलाने वाले कपिल मोहन नहीं रहे
नयी दिल्ली : भारत की आयकॉनिक रम ‘ओल्ड मॉन्क’ के चेयरमैन कपिल मोहन अब हमारे बीच नहीं है. उनका निधन शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गया. वे 88 साल के थे और काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. यहां चर्चा कर दें कि कपिल मोहन ने ‘ओल्ड मॉन्क’ दिसंबर 1954 में […]
नयी दिल्ली : भारत की आयकॉनिक रम ‘ओल्ड मॉन्क’ के चेयरमैन कपिल मोहन अब हमारे बीच नहीं है. उनका निधन शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गया. वे 88 साल के थे और काफी वक्त से बीमार चल रहे थे.
यहां चर्चा कर दें कि कपिल मोहन ने ‘ओल्ड मॉन्क’ दिसंबर 1954 में लॉन्च की थी. एक वक्त ऐसा भी था, जब यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली रम बन गयी थी. शराब की दुनिया में अपनी एक खास जगह बनाने वाली ओल्ड मॉन्क पहली ऐसी रम थी, जो भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में सबसे बड़ी ब्रैंड बन गयी थी जिसकी लोकप्रियता के पीछे एक बड़ा कारण ये भी है कि ये स्वाद और क्वालिटी में जितनी अच्छी है उतनी ही पॉकेट पर कम बोझ डालती है, यानी सस्ती है.
सस्ता होने के कारण यह हमेशा लोगों की पसंदीदा शराब बनी रही. हालांकि कुछ समय पहले यह अफवाह भी उड़ी थी कि कम बिक्री की वजह से कंपनी ‘ओल्ड मॉन्क’ को मार्केट से वापस ले रही है. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.
आपको बता दें कि कपिल मोहन 2010 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं.