चुनावी चंदे की जानकारी छुपाने वाला चुनावी बांड घातक : आप
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता के लिये केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित चुनावी बांड को भ्रष्टाचार बढ़ाने वाला कदम बताते हुये कहा है कि यह अब तक की सबसे घातक पहल साबित होगी. आप के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य एन डी गुप्ता ने आज […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता के लिये केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित चुनावी बांड को भ्रष्टाचार बढ़ाने वाला कदम बताते हुये कहा है कि यह अब तक की सबसे घातक पहल साबित होगी. आप के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य एन डी गुप्ता ने आज कहा कि चुनावी चंदे को पारदर्शी बनाने के लिये चुनावी बांड के नाम पर दानदाताओं की जानकारी छुपाने को कानूनी मान्यता देने की कोशिश हो रही है.
वित्तीय मामलों के जानकार गुप्ता ने इसे घातक बताते हुये कहा कि चुनावी बांड से राजनीतिक दलों को मिलने वाले पैसे की जानकारी सिर्फ सरकारी बैंक, रिजर्व बैंक और सरकार के पास ही होगी. उन्होंने आशंका जतायी कि केंद्र में सत्तारुढ राजनीतिक दल अन्य दलों के चंदे पर नजर रखते हुये उनके दानदाताओं को परेशान भी कर सकता है.