चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में बीजेपी ने तीनों सीट पर जमाया कब्जा

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर के चुनाव में बीजेपी कमल फूल खिलाने में कामयाब रही. बीजेपी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तीनों पदों पर शानदार जीत दर्ज की है. 27 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 9:34 PM

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर के चुनाव में बीजेपी कमल फूल खिलाने में कामयाब रही. बीजेपी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तीनों पदों पर शानदार जीत दर्ज की है. 27 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में देवेश मोदगिल ने मेयर पद पर जीत दर्ज की है. गुरप्रीत सिंह ढिल्लन सीनियर डिप्टी मेयर और विनोद अग्रवाल डिप्टी मेयर बने हैं. चुनाव कार्यलय ने वोटों की गिनती के बाद इस बात का ऐलान किया.

चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 20, कांग्रेस के चार, शिरोमणि अकाली दल के एक उम्मीदवार हैं जबकि एक निर्दलीय और एक वोट बीजेपी की मौजूदा सांसद किरण खेर का है. नौ मनोनीत पार्षद इस साल वोट नहीं कर पाए क्योंकि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अगस्त 2017 को उनके वोट देने के अधिकार पर रोक लगा दी थी.बीजेपी की बागी और निवर्तमान मेयर आशा कुमारी जायसवाल और रवि कांत शर्मा ने पहले निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दायर किया था लेकिन कल उन्होंने अपने नाम वापस ले लिए. मोदगिल को पूर्व बीजेपी सांसद सत्य पाल जैन का करीबी माना जाता है.

मोदगिल को 22 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बाबला को पांच वोट मिले. ढिल्लों को कांग्रेस प्रत्याशी शीला फूल सिंह के छह वोटों के मुकाबले 21 वोट मिले. अग्रवाल को कांग्रेस प्रत्याशी रविंदर कौर के चार वोटों के मुकाबले 22 वोट मिले जबकि एक वोट अमान्य घोषित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version