चेन्नई ट्रेन में बम विस्फोट,आज गृह मंत्रालय की टीम करेगी जांच
चेन्नई : चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन पर आज गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस में दो बम विस्फोट हुए जिनमें एक महिला की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए पुलिस ने इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. विस्फोट ट्रेन के एस 4 और एस 5 डिब्बों में हुए. मृत महिला की पहचान […]
चेन्नई : चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन पर आज गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस में दो बम विस्फोट हुए जिनमें एक महिला की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए पुलिस ने इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. विस्फोट ट्रेन के एस 4 और एस 5 डिब्बों में हुए. मृत महिला की पहचान 22 वर्षीय स्वाति के रुप में हुई है जो विजयवाडा होते हुए गुंटूर जा रही थी.
घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. हालांकि, दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. बेंगलूर से पहुंची ट्रेन सुबह करीब 7 बजकर 5 मिनट पर यहां मध्य रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रुकी थी और विस्फोट लगभग 7 बजकर 15 मिनट पर हुए. दहशत के चलते लोग प्लैटफॉर्म नंबर 9 पर खडी इस ट्रेन से बाहर निकल आए. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और समूचे इलाके को घेर लिया. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के. रामानुजम ने कहा कि विस्फोट की जांच विशेष जांच टीम करेगी और विस्फोट करने वालों का निशाना चेन्नई नहीं था. रामानुजम ने कहा, यह कोई बड़ा विस्फोट नहीं है. ऐसा संदेह है कि विस्फोट करने वालों का निशाना चेन्नई नहीं रहा होगा क्योंकि ट्रेन विलंब से चल रही थी. कोई दूसरा स्थान निशाना रहा होगा. एक संदिग्ध को एयरपोर्ट जाते समय और दूसरे को ट्रेन से ही गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने कहा कि पुलिस के पास इस बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है कि विस्फोटों के पीछे किसका हाथ है. उन्होंने कहा, यह कहना जल्दबाजी होगा कि विस्फोट में किस उपकरण का इस्तेमाल किया गया. ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक राकेश मिश्रा ने इसे मामूली विस्फोट करार दिया.
रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे ने घटना पर दुख व्यक्त किया और विस्फोट में मारी गई महिला के परिजनों को एक लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की. उन्होंने कहा मृत महिला के परिवार को 1 लाख और गंभीर रुप से घायल लोगों को 25-25 हजार तथा मामूली रुप से घायल लोगों को 5-5 हजार रुपये दिए जाएंगे. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि आयुक्त रेलवे सुरक्षा (दक्षिण क्षेत्र) एसके मित्तल घटना की जांच करेंगे.
गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार के लिए इस समय हिमाचल प्रदेश में हैं. शिन्दे ने कहा, मैं हिमाचल में हूं. मैंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राज्य सरकार को हरसंभव सहायता मुहैया कराएं.
केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कहा, हम तमिलनाडु सरकार के लगातार संपर्क में हैं और घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है. यह पूछे जाने पर कि क्या विस्फोट को आतंकी हमला कहा जा सकता है, गोस्वामी ने कहा कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा.
उन्होंने कहा, हम अब भी ब्यौरे की प्रतीक्षा कर रहे हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार ने कहा, ऐसा लगता है कि विस्फोट एक सीट के नीचे हुआ और इसमें एक यात्री की जान चली गई. खडगे ने कहा कि रेलवे अधिकारियों ने विस्फोटों में नष्ट हुए दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया है और उनकी जगह नए डिब्बे लगा दिए, ताकि ट्रेन अपनी आगे की यात्रा पूरी कर सके. एनएसजी और विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम चेन्नई भेजे जाने की संभावना है जो जांच में मदद करेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद से एनआईए टीम विस्फोट स्थल पर भेजी जा रही है.
विस्फोटों की निन्दा करते हुए द्रमुक सांसद टीकेएस एलंगोवन ने कहा, इससे यात्रियों के मन में भय पैदा होगा…अत: यह पुलिस का काम है कि वह ऐहतिायती कदम उठाए और भविष्य में ऐसी चीजों की पुनरावृत्ति नहीं हो. इस बीच, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और कडी कर दी गई है. आने-जाने वाली सभी टे्रनों की गहन तलाशी ली जा रही है.
ऐहतियात के तौर पर यहां हवाईअड्डे पर भी सुरक्षा कडी कर दी गई है. घायलों की पहचान मुरील (37), कृष्णपंत, सोरेन पंत, बिजन कुमार (24), उमा, अब्दुल खान (24), शिहाबुल हक (22), विमल कुमार, हरि (21) और अल्ताफ खान के रुप में हुई है. इन लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेलवे की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है- 044 – 2537398
* विशेष टीम करेगी विस्फोटों की जांच
बेंगलूर…गुवाहाटी एक्सप्रेस में आज हुए दोहरे बम विस्फोट की जांच एक विशेष जांच टीम करेगी. इन विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के. रामानुजम ने कहा कि रेलवे पुलिस द्वारा विस्फोटों के संबंध में मामला दर्ज किए जाने के बाद, जांच एक विशेष जांच टीम द्वारा की जाएगी.
रामानुजम ने कहा, यह कोई बडा विस्फोट नहीं है. ऐसा संदेह है कि विस्फोट करने वालों का निशाना चेन्नई नहीं रहा होगा क्योंकि ट्रेन विलंब से चल रही थी. कोई दूसरा स्थान निशाना रहा होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास इस बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है कि विस्फोटों के पीछे किसका हाथ है. उन्होंने कहा, यह कहना जल्दबाजी होगा कि विस्फोट में किस उपकरण का इस्तेमाल किया गया. ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
* बम विस्फोट के बाद बदहवासी की स्थिति
चेन्नई रेलवे स्टेशन पर गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस के डिब्बों में दोहरे बम विस्फोट होने के बाद यात्री डरकर बाहर भागने लगे जिससे यहां बदहवासी की स्थिति पैदा हो गयी. एस3 डिब्बे में सवार एक यात्री ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, मैं तब जगा हुआ था और अपने बर्थ पर लेटा था.
सुबह करीब 7 बजकर 15 मिनट पर हमें अगले डिब्बे से कुछ आवाज सुनायी दी. मैं डिब्बे से बाहर आया और एस4 और एस5 डिब्बे में जो हुआ उसे देखा. यात्री ने कहा कि डरे घबराये अधिकतर यात्री भी बाहर भागे.
यात्री ने कहा, हमने तीन से चार घायल लोगों को दर्द से छटपटाते देखा. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, पहले हमें लगा कि यह किसी सिलिंडर विस्फोट की आवाज है. लेकिन बाद में हमें पता चला कि यह बम विस्फोट है. गुवाहाटी जा रही इस ट्रेन में एक के बाद दो बम विस्फोट होने से एक यात्री की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गए.