जेएनयू से गायब हुआ एक और छात्र
नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एक और छात्र लापता हो गया. मुकुल जैन को आखिरी बार सोमवार को विश्वविद्यालय में देखा गया था. गाजियाबाद का रहने वाला मुकुल परेशान था. शुरुआती जांच में जो बातें सामने आयी उससे पता चला कि मुकुल का उसकी प्रेमिका से झगड़ा हो गया था. सोमवार को अपने […]
नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एक और छात्र लापता हो गया. मुकुल जैन को आखिरी बार सोमवार को विश्वविद्यालय में देखा गया था. गाजियाबाद का रहने वाला मुकुल परेशान था. शुरुआती जांच में जो बातें सामने आयी उससे पता चला कि मुकुल का उसकी प्रेमिका से झगड़ा हो गया था. सोमवार को अपने घर से मुकुल कैंपस आया. लैब में उसे अपना मोबाइल और पर्स छोड़ दिया इसके बाद से ही वह लापता है.
देर शाम तक जब मुकुल घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गये. उन्होंने विश्वविद्यालय से संपर्क किया. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में जानकारी इकट्ठा करनी शुरू की. कैंपस के सीसीटीवी फुटेज में मुकुल को कैंपस से बाहर जाते हुए देखा गया. पूछताछ में छात्रों ने किसी से झगड़े की या किसी और परेशानी का जिक्र नहीं किया.
जेएनयू से नजीब अहमद साल 2016 में गायब हुआ था. अभी तक नजीब की कोई जानकारी नहीं मिली. नजीब की तलाश के लिए छात्रों ने कई आंदोलन किये. उनकी मां ने कई लोगों से मुलाकात की लेकिन नजीब कहां से इसकी कोई जानकारी नहीं मिली.