एमएम कलबुर्गी की हत्या मामले में SIT जांच की मांग को लेकर NIA-CBI को नोटिस

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने प्रसिद्ध तर्कवादी और लेखक एम एम कलबुर्गी की हत्या मामले में एसआईटी जांच की मांग करने वाली याचिका पर एनआईए, सीबीआई, महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया. गौरतलब है कि कलबुर्गी की हत्या 2015 में कट्टरपंथी संगठन ने कर दी थी. लेखक कलबुर्गी की पत्नी उमादेवी कलबुर्गी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 1:56 PM


नयी दिल्ली :
उच्चतम न्यायालय ने प्रसिद्ध तर्कवादी और लेखक एम एम कलबुर्गी की हत्या मामले में एसआईटी जांच की मांग करने वाली याचिका पर एनआईए, सीबीआई, महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया. गौरतलब है कि कलबुर्गी की हत्या 2015 में कट्टरपंथी संगठन ने कर दी थी.

लेखक कलबुर्गी की पत्नी उमादेवी कलबुर्गी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच, जिसमें चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाईचंद्रचूड़ ने जांच एजेंसियों और दोनों प्रदेश की सरकारों को छह सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है.उमा कलबुर्गी ने अपनी याचिका में कहा है कि मेरे पति की हत्या मामले में अभी तक पर्याप्त जांच नहीं हुई है.
कलबुर्गी हम्पी विश्वविद्यालय के वीसी रहे थे. साथ ही वे जानेमाने स्कॉलर थे. 30 अगस्त वर्ष 2015 में उनकी हत्या कल्याण नगर स्थित उनके आवास में कर दी गयी थी. वे उस वक्त 77 साल के थे. वे कन्नड़ भाषा के साहित्य अकादमी अवार्ड प्राप्त लेखक थे.

Next Article

Exit mobile version