Loading election data...

यूपीएससी ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के परिणाम घोषित किये

नयी दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये. एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है. मुख्य परीक्षा पिछले साल 28 अक्तूबर और तीन नवंबर के बीच हुई थी. बयान में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले उम्मीदवारों का क्रमांक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 10:00 PM

नयी दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये. एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है. मुख्य परीक्षा पिछले साल 28 अक्तूबर और तीन नवंबर के बीच हुई थी.

बयान में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले उम्मीदवारों का क्रमांक (रोल नंबर) आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. हालांकि, बयान में कुल सफल उम्मीदवारों का जिक्र नहीं किया गया है. यूपीएससी ने कहा कि मुख्य परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 19 फरवरी से होने की संभावना है. इसके लिए 18 जनवरी से आयोग के वेबसाइड पर ई-समन पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा.

वहीं, असफल उम्मीदवारों के अंकपत्र अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख के 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर डाल दिये जायेंगे. गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक(प्री), मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण में आयोजित करती है. इस परीक्षा के जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा ( आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version