दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस ने आतंकी बिलाल को दबोचा, लाल किला हमले में था शामिल!
नयी दिल्ली : गुजरात एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक जॉइंट ऑपरेशन के तहत बुधवार देर शाम दिल्ली एयरपोर्ट से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर 2000 को लाल किले पर हुए आंतकी हमले में वह वांछित था. गुजरात एटीएस की गुप्त सूचना पर दिल्ली पुलिस […]
नयी दिल्ली : गुजरात एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक जॉइंट ऑपरेशन के तहत बुधवार देर शाम दिल्ली एयरपोर्ट से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर 2000 को लाल किले पर हुए आंतकी हमले में वह वांछित था. गुजरात एटीएस की गुप्त सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संदिग्ध आतंकी को दबोचा. आरोपी का नाम बिलाल अहमद कहवा बताया जा रहा है जो 37 साल का है और कश्मीर का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी कि बिलाल अहमद कावा श्रीनगर से दिल्ली आ रहा है. उसे इस मामले में भगोडा घोषित कर दिया गया था. पुलिस के मुताबिक कहवा को बुधवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा कि कावा को शाम में करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया गया. लाल किले पर 22 दिसंबर, 2000 को हुए हमले में सेना के दो जवान समेत तीन लोग मारे गये थे.