नयी दिल्ली : 15 जनवरी को भारतीय सेना आर्मी डे मनाने वाली है जिसको लेकर तैयारियां चल रहीं हैं. इस अवसर पर एक खास परेड निकाली जाती है लेकिन इसको लेकर तैयारियों में जुटे तीन जवानों के साथ एक हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, ध्रुव हेलिकॉप्टर पर तीन जवान सवार थे और वे उससे उतरने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक वे नीचे गिर गये. फिलहाल इस मामले की जांच भारतीय सेना कर रही है.
3 jawans injured on 9th January 2018 during practice for Army Day. The incident occurred due to helicopter boom malfunction. All the 3 jawans are safe. Investigation is underway: Indian Army
— ANI (@ANI) January 11, 2018
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि जवान ध्रुव हेलिकॉप्टर से उतर रहे हैं और तभी एक जवान नीचे गिर जाता है. यह अभी साफ नहीं है कि हादसा रस्सी टूटने के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से.
यहां चर्चा कर दें कि आर्मी डे मनाने की परंपरा साल 1949 में सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में शुरू की गयी थी. उस समय से हर साल सेना के सभी कमांड हेडक्वार्टर देश की राजधानी दिल्ली में आर्मी परेड सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.
Terrifying accident caught on cam: 3 Indian Army soldiers fall from Dhruv chopper after rapple snaps during slithering ops rehearsal for Army Day parade. Thankfully Army confirms 'no serious injuries to any of the three'. pic.twitter.com/s37aaARYqj
— Mohit Grover ਮੋਹਿਤ ਗਰੋਵਰ (@mgmohitgrover) January 11, 2018