VIDEO: आर्मी डे की ट्रेनिंग के दौरान अचानक हेलिकॉप्टर से गिरे जवान, बाल-बाल बचे

नयी दिल्ली : 15 जनवरी को भारतीय सेना आर्मी डे मनाने वाली है जिसको लेकर तैयारियां चल रहीं हैं. इस अवसर पर एक खास परेड निकाली जाती है लेकिन इसको लेकर तैयारियों में जुटे तीन जवानों के साथ एक हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 10:03 AM

नयी दिल्ली : 15 जनवरी को भारतीय सेना आर्मी डे मनाने वाली है जिसको लेकर तैयारियां चल रहीं हैं. इस अवसर पर एक खास परेड निकाली जाती है लेकिन इसको लेकर तैयारियों में जुटे तीन जवानों के साथ एक हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, ध्रुव हेलिकॉप्टर पर तीन जवान सवार थे और वे उससे उतरने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक वे नीचे गिर गये. फिलहाल इस मामले की जांच भारतीय सेना कर रही है.

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि जवान ध्रुव हेलिकॉप्टर से उतर रहे हैं और तभी एक जवान नीचे गिर जाता है. यह अभी साफ नहीं है कि हादसा रस्सी टूटने के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से.

यहां चर्चा कर दें कि आर्मी डे मनाने की परंपरा साल 1949 में सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में शुरू की गयी थी. उस समय से हर साल सेना के सभी कमांड हेडक्वार्टर देश की राजधानी दिल्ली में आर्मी परेड सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.

Next Article

Exit mobile version