निजी कंपनी के लॉकर पर आइटी का छापा, 61 करोड़ की संपत्ति जब्त, इस वजह से कंपनी है दिल्ली में खास

नयी दिल्ली : दिल्ली में आयकर विभाग की छापेमारी में एक प्राइवेट कंपनी के निजी लॉकर में 61 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, ज्वेलरी वसंपत्ति बरामद हुईहैं.छापेमारी गुरुवार सुबह की गयी. न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, आयकर विभाग ने निजी कंपनी यू एंड आइ वॉल्टस लिमिटेड केलॉकरपर छापेमारीकी है. यह कंपनी गुटखा निर्माण व बिल्डर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 11:07 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में आयकर विभाग की छापेमारी में एक प्राइवेट कंपनी के निजी लॉकर में 61 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, ज्वेलरी वसंपत्ति बरामद हुईहैं.छापेमारी गुरुवार सुबह की गयी. न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, आयकर विभाग ने निजी कंपनी यू एंड आइ वॉल्टस लिमिटेड केलॉकरपर छापेमारीकी है. यह कंपनी गुटखा निर्माण व बिल्डर का काम करती है. आयकर विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कहीं यह काला धन तो नहीं है. जब्त संपत्ति में साढ़े 10 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी व कम से कम नौ करोड़ के गहने शामिल हैं. यह छापेमारी साउथ एक्सटेंशन में की गयी.

जिस कंपनी के ठिकाने पर छापेमारी की गयी है, वह दिल्ली की सबसे बड़ी सेफ डिपॉजिट वॉल्ट है, जहां मल्टी लेवर सुरक्षा के प्रबंध हैं. इसका उपयोग कई बड़े संस्थान व कारोबारी करते हैं. 1947 में इसकी स्थापना की गयी थी. यह लोगों के दस्तावेज, वेल्यूबल चीजों को मल्टीलेबर सिक्यूरिटी उपलब्ध कराने का दावा करती है और फायर रजिस्टेंस सर्विस उपलब्ध करवाने की बात कहती है. दिल्ली व गुरुग्राम में इसके कई दफ्तर हैं. कई देशों में इसके बिजनेस नेटवर्क फैले हैं और यह कंपनी दूसरे कारोबार में भी हाथ अजमा रही है.

जब्त किये गये सामान में सोने की बिस्किट, हीरे व सोने की हार सहित अन्य मंहगे जेवरात हैं. अब यह जांच का विषय है कि यह कंपनी की अपनी संपत्ति है या इसके क्लाइंट के हैं. यह कंपनी अपने क्लाइंट को शानदार सेवा उपलब्ध कराने का दावा करती है..

Next Article

Exit mobile version