चुनावों पर पीएम मोदी की नजर, आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे डिनर

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने अपने पार्टी के सहयोगियों के लिए एक रात्रिभोज (डिनर) का भी आयोजन किया है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 12:55 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने अपने पार्टी के सहयोगियों के लिए एक रात्रिभोज (डिनर) का भी आयोजन किया है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बैठक में आने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसी खबरें हैं कि फरवरी में त्रिपुरा और मेघालय के चुनाव हो सकते हैं, जबकि मई में कर्नाटक में चुनाव होंगे. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में चर्चा करेंगे.

यही नहीं, वे विभिन्न सरकारी योजनाओं की स्थिति पर भी बातचीत करेंगे. वर्तमान में चल रही योजनाओं की खामियों और हाइलाइटों पर भी चर्चा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version