भारतीय चैनल के पाकिस्तानी पत्रकार पर जानलेवा हमला, हथियारबंद लोगों ने कहा- … को गोली मारो

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान में सेना की मुखर आलोचना करने वाले प्रख्यात पत्रकार व भारतीय टीवी चैनल वर्ल्ड इज वन न्यूज (डब्ल्यूआइओएन) के पाकिस्तान ब्यूरो प्रमुख ताहा सिद्दीकी पर बुधवार को हथियारों से लैस दर्जन भर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उन्हें अगवा करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 1:03 PM

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान में सेना की मुखर आलोचना करने वाले प्रख्यात पत्रकार व भारतीय टीवी चैनल वर्ल्ड इज वन न्यूज (डब्ल्यूआइओएन) के पाकिस्तान ब्यूरो प्रमुख ताहा सिद्दीकी पर बुधवार को हथियारों से लैस दर्जन भर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उन्हें अगवा करने की भी कोशिश की गयी. हालांकि, वह बच निकलने में कामयाब रहे. उन्हें इस झड़प में मामूली चोटें भी आयी हैं. डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, ताहा सिद्दीकी पर 10-12 लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह रावलपिंडी स्थित एयरपोर्ट जा रहे थे. फिलहाल, वह सुरक्षित हैं और पुलिस उनके साथ है.

एसपी ने इस बात की पुष्टि की है कि सिद्दीकी ने घटना के बाद पुलिस से संपर्क किया. इस्लामाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सिद्दीकी को पिछले साल मई में संघीय जांच एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर अपनी आतंकवाद रोधी शाखा के समक्ष पेश होने को कहा था, जहां उन्हें प्रताड़ित किया गया था. सिद्दीकी ने इसके खिलाफ इस्लामाबाद हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. हालांकि, पाकिस्तानी सेना और सरकार दोनों ने जबरन लापता किये जाने में अपनी भूमिका से इंकार किया है.

हथियारबंद लोगों ने कहा, … को गोली मारो
ताहा ने बताया कि मैं बुधवार की सुबह 8: 20 बजे एयरपोर्ट जा रहा था, तभी 10-12 हथियारबंद लोगों ने मेरी कैब रोक ली और जबरन मुझे अगवा करना चाहा. हथियारबंद लोगों ने चिल्ला कर कहा, … (गाली देते हुए) को गोली मारो.

सिद्दीकी की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार
डब्ल्यूआइओएन के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने नयी दिल्ली में कहा कि हम अब उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सरकार ताहा सिद्दीकी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. बता दें कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव और उनके परिवार से पाकिस्तानी प्रेस के बर्ताव की हाल ही में सिद्दीकी ने आलोचना की थी.

Next Article

Exit mobile version