सीनियर एडवोकेट इंदु मलहोत्रा के नाम पर सरकार की मंजूरी मिलने पर वे ऐसी पहली महिला होंगी जो वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट की जज बनेंगी
नयी दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश केएम जेसेफ और सीनियर एडवोकेट इंदु मलहोत्रा के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में की गयी है. भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली कॉलेजियम ने इनकेनामोंकी सिफारिश की है. कॉलेजियम ने छह रिक्त पदों में दो नामों की सिफारिश की है.
सरकार अगर कॉलेजियम की इस अनुंशसा को मंजूरी दे देती है तो इंदु मलहोत्रा देश की पहली वकील होंगी, जिन्हें सर्वोच्च न्यायलय का जज सीधे तौर पर नियुक्त किया जायेगा. इंदु मलहोत्रा देश की वैसीदूसरी वकील हैं, जिन्हें 2007 में में सीनियर एडवोकेट के रूप में नियुक्त किया गया था. उनसे पहले इस पद के लिए जस्टिस लैला सेठ को नियुक्त किया गया था.
जस्टिस केएम जोसेफ ने 2016 में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने का फैसला दिया था और हरीश रावत सरकार को बहाल किया था. उस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पर टिप्पणी की थी. इसके बाद कॉलेजियम ने उनका ट्रांसफर हैदराबाद करने की सिफारिश की थी पर सरकार ने उसे मंजूरी नहीं दी.