प्रियंका का मोदी पर हमला कहा, एक व्यक्ति को शक्ति सौंपना गलत
अमेठी : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने आज अपने भाई पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र में लोगों से मिलीं. लोगों से उन्होंने अपने भाई राहुल के लिए वोट मांगी. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. प्रियंका ने कहा, किसी एक व्यक्ति को […]
अमेठी : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने आज अपने भाई पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र में लोगों से मिलीं. लोगों से उन्होंने अपने भाई राहुल के लिए वोट मांगी. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. प्रियंका ने कहा, किसी एक व्यक्ति को शक्ति सौंपना गलत होगा है. कुछ लोगों देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, जिससे आम जनता को सतर्क रहना है.
उन्होंने अमेठी की जनता को आगाह किया कि वह विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की बदनीयती को समझे और बहुत सोच-विचार कर मतदान करे. गौरतलब हो कि प्रियंका गांधी इन दिनों राहुल गांधी के चुनावी क्षेत्र अमेठी में हैं और छोटी-छोटी सभाएं करके अपने भाई के लिए प्रचार कर रही हैं.