चेन्नई विस्फोट हताश और कायराना हरकत :प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चेन्नई में हुए विस्फोट की निंदा करते हुए इसे बर्बर कार्रवाई बताया और कहा कि इस हताश और कायराना घटना को अंजाम देने वालों को न्याय के घेरे में लाने का हर प्रयास किया जाएगा. इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 2:11 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चेन्नई में हुए विस्फोट की निंदा करते हुए इसे बर्बर कार्रवाई बताया और कहा कि इस हताश और कायराना घटना को अंजाम देने वालों को न्याय के घेरे में लाने का हर प्रयास किया जाएगा.

इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताते हुए उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की और विश्वास जताया कि शांति तथा सौहार्द बिगाडने के इस प्रयास को नाकाम करने में देश की जनता एकजुट रहेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में सिंह ने कहा, यह उन लोगों की हताशा और कायरता का द्योतक है जिन्होंने निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाने की इस बर्बर कार्रवाई को अंजाम दिया.

उन्होंने कहा, अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोडी जाएगी. केंद्र इसके लिए राज्य सरकार को हर सहायता मुहैया कराएगा. चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन पर आज गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस में दो बम विस्फोट हुए जिससे एक महिला की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version