कश्मीर घाटी में कर्फ्यू जारी
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा कल की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगाया गया है.जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘श्रीनगर के आठ पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.’’ उन्होंने कहा कि […]
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा कल की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगाया गया है.जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘श्रीनगर के आठ पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.’’
उन्होंने कहा कि शहर के भीतरी हिस्सों के सभी थाना क्षेत्रों और मैसूमा इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू लगाने का मकसद कानून और व्यवस्था को बनाए रखना है.
शहर में बडी संख्या में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया है और पुलिस ने कई जगहों पर अवरोध लगाए हैं. कल जब सुरक्षा बल चुनाव ड्यूटी के बाद लौट रहे थे तो नवा कदल क्षेत्र में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए की गई गोलीबारी में बशीर अहमद भट (24) की मौत हो गई और अन्य दो लोग घायल हो गए थे. अलगाववादी समूहों द्वारा भट की मौत के विरोध में की गई हडताल के कारण कश्मीर के अन्य इलाकों में भी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त रहा.