पाकिस्तान अपने सेना प्रमुख के ‘युद्धकारी’ बयान पर दे स्पष्टीकरण :भाजपा

नयी दिल्ली : कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस (जगलर वेन) बताने वाले वहां के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ के बयान को ‘‘युद्धकारी’’ बताते हुए भाजपा ने पडोसी देश की सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग की. भाजपा ने शरीफ के बयान को भारत के अंदरुनी मामलों में हस्तेक्षप बताते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 6:03 PM

नयी दिल्ली : कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस (जगलर वेन) बताने वाले वहां के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ के बयान को ‘‘युद्धकारी’’ बताते हुए भाजपा ने पडोसी देश की सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग की. भाजपा ने शरीफ के बयान को भारत के अंदरुनी मामलों में हस्तेक्षप बताते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर सहित पूरा जम्मू कश्मीर देश का अभिन्न अंग है और इस सचाई को कोई नहीं बदल सकता.

पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि जनरल शरीफ कश्मीर को ‘‘पाकिस्तान के गले की नस’’ और ‘‘कश्मीरियों की अनगिनत शहादत को बेकार नहीं जाने देने’’ जैसे युद्धकारी बयान देकर दोनों देशों के रिश्तों के लिए अच्छा नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने पडोसी देश की निर्वाचित सरकार से इस मामले में स्पष्टीकरण देने की मांग करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि ऐसे युद्धकारी बयानों से शांति के लिए सहायक माहौल नहीं बनता है. वहां की सरकार को इस मामले में बोलना चाहिए ताकि इस क्षेत्र में शांति और लोकतंत्र बना रहे.’’ सीतारमण ने भारतीय संसद द्वारा 2004 में सर्वसम्मति से पारित उस प्रस्ताव की याद दिलाई जिसमें कहा गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर सहित पूरा जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

जनरल शरीफ ने रावलपिंडी में ‘शहीद दिवस’ के मौके पर आयोजित समारोह में कश्मीर को अपने देश की ‘‘कंठ शिरा’’ करार देते हुए कहा कि इस मुद्दे का समाधान कश्मीरियों की इच्छा के अनुरुप तथा क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए. उन्होंने कश्मीर को ‘‘अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्य विवाद’’ बताने के साथ यह भी कहा कि ‘‘कश्मीरियों की अनगिनत शहादत बेकार नहीं जाएगी.’’

Next Article

Exit mobile version