एयरपोर्ट पर बेटे के शव के साथ फंसी थी मां, सुषमा स्वराज ने कुछ यूं की मदद…

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मदद करने को लेकर एक बार फिर चर्चे में है. जानकारी के अनुसार इस बार उन्होंने एक भारतीय महिला की उसके बेटे का शव लाने में मदद की है. यह महिला अपने बेटे के साथ आस्ट्रेलिया से भारत आ रही थी, लेकिन कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अचानक उसके बेटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 9:49 AM

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मदद करने को लेकर एक बार फिर चर्चे में है. जानकारी के अनुसार इस बार उन्होंने एक भारतीय महिला की उसके बेटे का शव लाने में मदद की है. यह महिला अपने बेटे के साथ आस्ट्रेलिया से भारत आ रही थी, लेकिन कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अचानक उसके बेटे की मौत हो गयी.

एक नेटिजेन ने ट्वीट के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस घटना के बारे में अवगत कराया. ट्वीट के बाद सुषमा ने कुआलालंपुर स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिए मदद का आश्वासन दिया और कहा कि शव सरकार के खर्चे पर भारत लाया जाएगा.

सुषमा ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मां और उसके बेटे के शव के साथ मलेशिया से चेन्नई आ रहे हैं. शोक संपतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

Next Article

Exit mobile version