आसाराम की अनुपस्थिति के बाद भी सुनवाई जारी रहेगी : अदालत

जोधपुर : जिला एवं सत्र अदालत ने यौन र्दुव्‍यवहार के आरोपों का सामना कर रहे आसाराम की सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य आधार पर उपस्थित नहीं होने के मद्देनजर आज आदेश दिया कि अब मामले में सुनवाई किसी आरोपी की अनुपस्थिति के आधार पर स्थगित नहीं होगी. अदालत ने अभियोजन के इस अनुरोध को स्वीकार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 8:47 PM

जोधपुर : जिला एवं सत्र अदालत ने यौन र्दुव्‍यवहार के आरोपों का सामना कर रहे आसाराम की सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य आधार पर उपस्थित नहीं होने के मद्देनजर आज आदेश दिया कि अब मामले में सुनवाई किसी आरोपी की अनुपस्थिति के आधार पर स्थगित नहीं होगी.

अदालत ने अभियोजन के इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया कि आसाराम की गैर मौजूदगी में सुनवाई जारी रखी जाए. अदालत ने पांच मई की अगली तारीख से सुनवाई की प्रक्रिया आगे बढाने का निर्देश दिया.

लोक अभियोजक आर एल मीणा ने कहा, ‘‘ अदालत ने हमारे आवेदन को स्वीकार कर लिया और बचाव पक्ष को किसी आरोपी के मौजूद नहीं होने पर भी सुनवाई जारी रखने का आदेश दिया.’’ मीणा ने कहा कि अब पांच मई से सुनवाई जारी रहेगी और बचाव पक्ष पीडित लडकी से जिरह करेगा, भले ही आसाराम अदालत में मौजूद नहीं हों.

आसाराम के स्वास्थ्य आधार पर अदालत में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सुनवाई रुकी हुयी थी. अभियोजन ने 21 अप्रैल को पीडित किशोरी का बयान पूरा कर लिया था. इसके बाद अदालत ने लडकी से जिरह के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की थी.

लेकिन आसाराम के खराब स्वास्थ्य के कारण उस दिन और बाद की तारीखों पर पेश नहीं होने के कारण सुनवाई स्थगित रही. इसके बाद अभियोजन ने अदालत से यह आदेश देने का अनुरोध किया कि आरोपी के अनुपस्थित रहने के कारण सुनवाई प्रभावित नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version