मेट्रो में बम रखे होने का फोन कॉल झूठा साबित हुआ
नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के हेल्पलाइन नंबर पर एक फोन कॉल कर आज सुबह मेट्रो में बम रखे होने की बात कही गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को परेशानी का सामना करना पडा. हालांकि बाद में यह फोन कॉल झूठी निकली. सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक डीएमआरसी के हेल्पलाइन नंबर पर सुबह करीब सवा दस बजे […]
नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के हेल्पलाइन नंबर पर एक फोन कॉल कर आज सुबह मेट्रो में बम रखे होने की बात कही गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को परेशानी का सामना करना पडा. हालांकि बाद में यह फोन कॉल झूठी निकली.
सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक डीएमआरसी के हेल्पलाइन नंबर पर सुबह करीब सवा दस बजे एक फोन कॉल आया. यह कॉल एक मोबाइल फोन से की गई थी. फोन कर मेट्रो में एक बम रखे होने की बात कही गई. फोन कॉल आने के तुरंत बाद सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस और डीएमआरसी के अधिकारी हरकत में आ गए और कार्रवाई शुरु कर दी. मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्नई रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आज सुबह दोहरा बम विस्फोट होने के मद्देनजर हम बहुत ज्यादा सतर्क हैं लेकिन फोन कॉल झूठी साबित हुई. पुलिस उपायुक्त :रेलवे: संजय भाटिया ने कहा कि मोबाइल सिम कार्ड नंबर के लिए दिया गया पता गलत निकला. आरोपी को पकडने के लिए कोशिशें जारी हैं.