24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के जजों की प्रेस कांफ्रेंस पर बोले मंत्री-सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी, न्यायपालिका मामले को खुद सुलझा लेगी

नयी दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह उच्च्तम न्यायालय के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों द्वारा शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कही गयी बातों से संबंधित मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी और न्यापालिका खुद इसे सुलझा लेगी. इन न्यायाधीशों ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शीर्ष अदालत में सबकुछ […]

नयी दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह उच्च्तम न्यायालय के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों द्वारा शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कही गयी बातों से संबंधित मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी और न्यापालिका खुद इसे सुलझा लेगी. इन न्यायाधीशों ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शीर्ष अदालत में सबकुछ ‘ठीकठाक नहीं’ है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि क्योंकि विगत में कभी इस तरह का मुद्दा देखने को नहीं मिला, इसलिए कार्यपालिका इंतजार करो और देखो की नीति अपनायेगी.

कानून राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने कहा, ‘हमारी न्यायपालिका विश्वभर में प्रतिष्ठित है, वह स्वतंत्र है और मामले को खुद सुलझा लेगी.’ सूत्रों ने कहा कि क्योंकि यह न्यायपालिका का आंतरिक मामला है, इसलिए सरकार को इसमें कुछ नहीं करना है और वह हस्तक्षेप नहीं करना चाहती. लेकिन, साथ ही उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत को मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए, क्योंकि न्यायपालिका में लोगों का विश्वास दांव पर है.

उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों ने शुक्रवार को एक अभूतपूर्व कदम के तहत संवाददाता सम्मेलन बुलाया और कहा कि शीर्ष अदालत में सबकुछ ‘ठीकठाक नहीं’ है और पिछले कुछ महीनों में ऐसी अनेक चीजें हुई हैं जो ‘अपेक्षा से कहीं कम हैं.’ प्रधान न्यायाधीश के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर ने कहा, ‘कभी-कभी उच्च्तम न्यायालय का प्रशासन सही से काम नहीं करता और पिछले कुछ महीनों में ऐसी अनेक चीजें हुई हैं जो अपेक्षा से कहीं कम हैं.’ संवाददाता सम्मेलन में मौजूद अन्य न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एमबी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें