आस्ट्रेलियाई महिला नाव के जरिए श्रीलंका से धनुषकोडी पहुंची

रामेश्वरम: दुनिया के अधिक से अधिक देशों का भ्रमण करने की कोशिश करने के तहत 46 वर्षीय एक आस्ट्रेलियाई महिला श्रीलंका से एक नौका के जरिए आज धनुषकोडी के पास अरीचलमुनई पहुंची. सांत्रो रॉबसन हेया ने संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि उसने जर्मनी और मिस्र सहित 12 देशों की एक पैडल बोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2014 3:11 AM

रामेश्वरम: दुनिया के अधिक से अधिक देशों का भ्रमण करने की कोशिश करने के तहत 46 वर्षीय एक आस्ट्रेलियाई महिला श्रीलंका से एक नौका के जरिए आज धनुषकोडी के पास अरीचलमुनई पहुंची.

सांत्रो रॉबसन हेया ने संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि उसने जर्मनी और मिस्र सहित 12 देशों की एक पैडल बोट के जरिए यात्रा की है तथा वह अधिक से अधिक देशों की यात्रा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में एक जगह पाना चाहती हैं. अधिकारियों ने बताया कि तट रक्षक ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा से धनुषकोडी तक सुरक्षा मुहैया कराई.

Next Article

Exit mobile version