चुनाव प्रचार कानून की होगी समीक्षा, चुनाव आयोग के पैनल में होंगे 8 सदस्य
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार अभियान बंद करने के चुनावी कानून के एक प्रावधान में संशोधनों को लेकर सलाह देने के लिए एक पैनल गठित किया है. ऐसा सूचना प्रौद्योगिकी के साथ चुनाव कानून के तालमेल बनाये रखने में नाकाम रहने की शिकायत के बाद किया गया है. पैनल […]
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार अभियान बंद करने के चुनावी कानून के एक प्रावधान में संशोधनों को लेकर सलाह देने के लिए एक पैनल गठित किया है. ऐसा सूचना प्रौद्योगिकी के साथ चुनाव कानून के तालमेल बनाये रखने में नाकाम रहने की शिकायत के बाद किया गया है. पैनल की अध्यक्षता वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा करेंगे. इसमें चुनाव आयोग से आठ अन्य सदस्य होंगे.
समिति में कानून मंत्रालय, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से एक-एक सदस्य होंगे. दो अन्य सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और नेशनल ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन से होंगे. यह पैनल अगले तीन महीनों में चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिक्की बैठक, राहुल गांधी के टीवी साक्षात्कारों और भाजपा के चुनावी घोषणापत्र जारी करने (सभी गुजरात विधानसभा का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद हुए) को लेकर विवादों की पृष्ठभूमि में कमेटी गठित करने का कदम सामने आया है.