दिल्ली में भीषण गर्मी, पारा 40 के पार

नयी दिल्ली : दिल्लीवासियों के लिए आज की सुबह भी तपती धूप के साथ हुई और पारे का स्तर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जो सामान्य से चार अंक ऊपर है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिन से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में बढ़त को देखकर लगता है कि पारे का स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2014 11:28 AM

नयी दिल्ली : दिल्लीवासियों के लिए आज की सुबह भी तपती धूप के साथ हुई और पारे का स्तर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जो सामान्य से चार अंक ऊपर है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिन से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में बढ़त को देखकर लगता है कि पारे का स्तर 42 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

गत 29 अप्रैल को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस था. 30 अप्रैल को यह 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42 के स्तर पर पहुंच गया. कल तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस था. आज सुबह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक अंक अधिक था. आर्द्रता का स्तर 34 प्रतिशत रहा.मौसम विज्ञानियों ने दोपहर तक साफ आसमान रहने की संभावना जताई है. हालांकि दोपहर के बाद और शाम में आसमान में बादल छाये रह सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version