Loading election data...

नारंगी रंग के पासपोर्ट का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया विरोध, ट्वीट कर साधा सरकार पर निशाना

नयी दिल्ली : नारंगी रंग के पासपोर्ट और उस पर पते के सबूत के रूप में पासपोर्ट के काम नहीं आने की खबरों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह फैसला सत्तारूढ़ पार्टी की ‘भेदभावपूर्ण मानसिकता’ को दिखाता है. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 5:22 PM

नयी दिल्ली : नारंगी रंग के पासपोर्ट और उस पर पते के सबूत के रूप में पासपोर्ट के काम नहीं आने की खबरों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह फैसला सत्तारूढ़ पार्टी की ‘भेदभावपूर्ण मानसिकता’ को दिखाता है.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी कल से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर, पढ़ें…पूरा शेड्यूल

उन्होंने कहा कि यह कदम दिखाता है कि सरकार भारतीय प्रवासी कामगारों से दूसरे दर्जे के नागरिक के जैसा व्यवहार करती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि भारतीय प्रवासी कामगारों से दूसरे दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है. यह कदम भाजपा की भेदभावपूर्ण मानसिकता को दिखाता है.

पासपोर्ट के अंतिम पेज पर व्यक्ति के पते को प्रिंट नहीं करने के विदेश मंत्रालय के फैसले के बाद उनकी यह प्रतिक्रिया आयी है. इसका मतलब है कि यह यात्रा दस्तावेज सबूत के तौर पर वैध दस्तावेज नहीं रह जायेगा. पासपोर्ट के अंतिम पन्ने में पिता का नाम या कानूनी अभिभावक, पासपोर्ट धारक की माता, जीवनसाथी का नाम और उनका पता दर्ज होता है.

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अब जबकि पासपोर्ट का आखिरी पन्‍ना प्रिंट नहीं होगा, इसीआर (इमिग्रेशन चेक रिक्‍वायर्ड) दर्जे वाले पासपोर्टधारकों के लिए नारंगी रंग के पासपोर्ट जैकेट वाले पासपोर्ट जारी किये जायेंगे और गैर-इसीआर दर्जा वालों के लिए नियमित नीले पासपोर्ट ही जारी होंगे.

इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों वाली तीन सदस्यीय समिति की सिफारिश को स्‍वीकार कर लिया गया है. इसमें यह फैसला किया गया है कि पासपोर्ट का अंतिम पन्ना और पासपोर्ट कानून 1967 और पासपोर्ट नियम 1980 के तहत यात्रा संबंधी कागजात को प्रिंट नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version