Mumbai 26/11 हमले के गवाह नरीमन हाउस को बनाया जायेगा स्मारक

मुंबई : मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमले के शिकार हुए नरीमन हाउस को घटना में जान गंवाने वाले लोगों की याद में स्मारक में बदला जायेगा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुंबई दौरे के दौरान औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की जायेगी. वर्ष 2008 में मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 6:39 PM

मुंबई : मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमले के शिकार हुए नरीमन हाउस को घटना में जान गंवाने वाले लोगों की याद में स्मारक में बदला जायेगा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुंबई दौरे के दौरान औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की जायेगी. वर्ष 2008 में मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले के दौरान चबाड हाउस के नाम से चर्चित नरीमन हाउस में निदेशक रहे यहूदी दंपति रब्बी गेव्रिएल और रिवका होल्ट्जबर्ग तथा कुछ अन्य लोगों की मौत हो गयी थी.

इसे भी पढ़ें : 26/11 हमलों से पहले भी की गईं थी दो नाकाम कोशिशें

दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में पांच मंजिला ऐतिहासिक भवन में दंपति चबाड-लुबाविच मुहिम के लिए एक सांस्कृतिक केंद्र चलाता था. दंपति का बेटा मोशे होल्ट्जबर्ग उस समय दो साल का था और उसकी जान एक भारतीय ने बचायी थी. नौ साल से ज्यादा समय पहले हुई त्रासदी के बाद इस सप्ताह वह नरीमन हाउस आयेगा.

फिलहाल, नरीमन हाउस का नेतृत्व कर रहे रब्बी इजरायल कोजोलोवास्की ने बताया कि यहूदी संगठन चबाड-लुबाविच द्वारा स्थापित किये जा रहे स्मारक की औपचारिक घोषणा मंगलवार को यहां इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में की जायेगी.

उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि ‘लिविंग मेमोरियल’ की स्थापना खुद की, अपने समुदाय और दुनिया की बेहतरी के लिए सभी पंथ के लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि नरीमन हाउस में स्मारक रब्बी गेव्रिएल और उनकी पत्नी की जिंदगी और उनके आदर्शों तथा मूल्यों को प्रदर्शित करेगा, जिसने उन्हें अपनी जिंदगी मानवता के फायदे के लिए लगाने को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि नरीमन हाउस में एक हिस्से को बगीचे में बदला जायेगा, जहां घटना के शिकार सभी लोगों का नाम दर्ज होगा.

Next Article

Exit mobile version