मोदी का आरोप, कांग्रेस ने देश को बनाया स्कैम इंडिया

संत कबीर नगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जनता से वादाखिलाफी और एक से बढकर एक घोटाले करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि ‘जल, थल और नभ’ तक में गबन करने वाली इस पार्टी ने देश को ‘स्कैम इंडिया’ बना दिया. मोदी ने भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2014 12:54 PM

संत कबीर नगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जनता से वादाखिलाफी और एक से बढकर एक घोटाले करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि ‘जल, थल और नभ’ तक में गबन करने वाली इस पार्टी ने देश को ‘स्कैम इंडिया’ बना दिया.

मोदी ने भाजपा प्रत्याशी शरद त्रिपाठी के समर्थन में खलीलाबाद में आयोजित चुनावी सभा में कहा ‘‘कांग्रेस ने केंद्र में अपने 10 साल के शासनकाल में एक से बढकर एक स्कैम किये. जल हो थल हो या नभ हो… हर जगह लूट की…. क्या यह लूट चलने देनी है? इन्होंने एक के बाद एक घोटाले किये और देश को ‘स्कैम इंडिया’ बना दिया.

’’ उन्होंने कहा ‘‘वर्ष 2009 के चुनाव घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा था कि वह पांच साल में 10 करोड नवजवानों को रोजगार देंगे, मैं पूछना चाहता हूं कि यहां कितने नवजवानों को रोजगार मिला. आप बताएं यह धोखेबाजी है कि नहीं. आज का नवजवान रोजीरोटी के लिये तरस रहा है. उसे काम चाहिये. 60 साल में कांग्रेस ने यह नहीं किया.’’ मोदी ने दावा किया कि केंद्र में जब भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार थी तब उसने अपने छह साल के कार्यकाल में साढे छह करोड नजवानों को रोजगार दिया था. ‘मां-बेटे’ की यह सरकार 10 साल में डेढ करोड लोगों को भी रोजगार नहीं दे पायी.

Next Article

Exit mobile version