कश्मीर में सेना की बड़ी कार्रवाई, जैश के 6 आतंकियों को किया ढेर, घुसपैठ की साजिश नाकाम
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों को मार गिराया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि छह आतंकवादी मारे गये हैं. पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने पहले बताया था कि उरी सेक्टर के दुलांजा इलाके […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों को मार गिराया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि छह आतंकवादी मारे गये हैं.
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने पहले बताया था कि उरी सेक्टर के दुलांजा इलाके में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गये हैं.
वैद ने एक ट्वीट में कहा था, ‘जैश-ए-मोहम्मद के तीन आत्मघाती आतंकवादी उरी सेक्टर के दुलांजा इलाके में घुसपैठ की साजिश के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस/ सेना/ सीएपीएफ के एक संयुक्त अभियान में मारे गये. चौथे आतंकवादी की तलाश जारी है.’ डीजीपी ने हालांकि बाद में चौथे आतंकवादी के भी मारे जाने की पुष्टि कर दी थी.
#UPDATE Jammu & Kashmir: One more terrorist killed by security forces; Total six terrorists killed so far during Uri anti-infiltration operation
— ANI (@ANI) January 15, 2018