हरियाणा : चलती कार में गैंगरेप कर युवती को पेट्रोल पंप के पास फेंका, प्राथमिकी
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद से एक 22 वर्षीय महिला के साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप की खबर आयी है. घटना शनिवार शाम की है. तीन लोगों ने महिला का अपहरण तब किया जब वह अपने आफिस से घर लौट रही थी. गैंगरेप के बाद युवती को उन्होंने सीकरी पेट्रोल पंप के पास उतार दिया […]
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद से एक 22 वर्षीय महिला के साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप की खबर आयी है. घटना शनिवार शाम की है. तीन लोगों ने महिला का अपहरण तब किया जब वह अपने आफिस से घर लौट रही थी. गैंगरेप के बाद युवती को उन्होंने सीकरी पेट्रोल पंप के पास उतार दिया और फरार हो गये.
A 22-year-old girl was kidnapped in a car and was raped by 3 unknown men yesterday, injury marks also found on her head and body. The girl was later dropped near a petrol pump in Sikri; SIT constituted for investigation, FIR registered: ACP Crime branch Faridabad #Haryana pic.twitter.com/crxqRcvopW
— ANI (@ANI) January 15, 2018
युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. क्राइम ब्रांच के एसीपी ने बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने महिला का अपहरण किया और उसे एक कार में लेकर गये, जहां उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उक्त युवती आफिस से लौटते वक्त अपने भाई से फोन पर बात कर रही थी, उसी वक्त उसका अपहरण किया गया. चूंकि लड़की का फोन चालू था,इसलिए उसके भाई ने पुलिस को सूचना दे दी. जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.